आजकल लड़कियां आर्टिफिशियल ज्वैलरी पहनना पसंद करती हैं। इसमे ढेर सारी वैराइटी और डिजाइन मिल जाती है। जिसे आप कपड़ों और ओकेजन के हिसाब से पहन सकते हैं। हैवी से लेकर लाइट वेटेड नेकपीस, ईयररिंग्स सबकुछ मिलता है लेकिन आर्टिफिशियल होने के बाद भी इनके रेट कई बार काफी ज्यादा होते हैं। ऐसे में केवल एक बार पहनना काफी नहीं। लेकिन इन ज्वैलरी को ज्यादा दिन रखना हो तो अक्सर ये काली पड़ जाती हैं। मैटेरियल पर लगा पेंट छूटने लगता है। खासतौर पर अगर पानी, साबुन जैसी चीज लग जाए तो एक बार के बाद ही ये खराब हो जाती हैं। लेकिन अब आप स्मार्ट ट्रिक की मदद से ज्वैलरी को आसानी से स्टोर करके रख सकती हैं। जिससे आप बार-बार इन ज्वैलरी को पहन सकें।
पसीने से भी हो जाती हैं खराब
पर्ल या गोल्ड, सिल्वर जैसे कलर में रंगी ज्वैलरी तो कई बार पसीने की वजह से भी काली पड़ जाती है। साबुन और पानी भूल से भी लग जाए तो खराब होना तय है। इसलिए अपनी ज्वैलरी के कलर को इस तरीके से प्रोटेक्ट करें।
लगाएं ट्रांसपैरेंट नेलपॉलिश
नाखूनों को चमकदार दिखाने के लिए अक्सर नेलपेंट के आखिरी कोट पर ट्रांसपैरेंट नेलपेंट लगाई जाती है। इस नेलपेंट का काम केवल नाखूनों को चमकदार दिखाना नही है। बल्कि ये आपकी ज्वैलरी को भी चमकाएगा। जब भी ज्वैलरी खरीदकर लाएं तो इसके ऊपर ट्रांसपैरेंट नेलपेंट का एक कोट चढ़ा दें। अच्छे क्वालिटी के ट्रांसपैरेंट नेलपेंट एक कोट में ही अच्छे से लग जाएंगे। कुंदन से लेकर पर्ल और मेटल चारों तरफ इसे लगाएं। अच्छे से सूख जाने दें। ये आपकी ज्वैलरी की चमक को बरकरार रखने में मदद करेंगे।
पॉलीथिन में करके रखें
अगर आप किसी होल सेल शॉप पर ज्वैलरी खरीदने जाते हैं तो वो हमेशा ज्वैलरी को ट्रांसपैरेंट पॉलीथिन में रखते हैं। इसलिए हमेशा ज्वैलरी को अच्छे तरीके से कवर करके ही रखें। ट्रांसपैरेंट पॉलिथिन में लपेटने के बाद ज्वैलरी बॉक्स में रखें। इससे ज्वैलरी की चमक बनी रहेगी। बस इन दो ट्रिक को अगर अपना लेंगे को आपकी महंगी आर्टिफिशियल ज्वैलरी सालों साल चमकती रहेगी और आप बार-बार इसे पहन पाएंगी।