साड़ी को पहनना भी एक कला है। कई बार लड़कियों की कमर बिल्कुल पतली होती है। लेकिन जैसे ही किसी सिल्क, वेलवेट या हैवी एंब्रायडरी की साड़ी पहनती हैं तो उसकी प्लीट्स कमर पर इकट्ठा हो जाती है।जिसकी वजह से पेट उभरा हुआ दिखता है और भद्दा लगता है। कमर पर साड़ी की प्लीट्स बनाते वक्त अगर इन स्टेप को फॉलो करेंगी तो भारी से भारी फैब्रिक की साड़ी भी बिल्कुल स्लिम तरीके से ड्रैप होगी। बस फॉलो करें ये स्टेप।
हैवी साड़ी की प्लीट्स कमर पर ड्रैप करने के टिप्स
अगर कमर पर वेलवेट जैसे मोटे फैब्रिक की साड़ी की प्लीट्स बनाने पर पेट के पास इकट्ठा हो जाती है तो इस तरह के करें ड्रैप। सबसे पहले साड़ी को नॉर्मल तरीके से ड्रैप करें। फिर कमर के पास प्लीट्स बनाते वक्त प्लीट्स की चौड़ाई को नॉर्मल से थोड़ी ज्यादा रखें। इससे आपकी प्लीट्स कम बनेंगी। कई बार साड़ी लंबी होने या कमर पतली होने की वजह से बहुत ज्यादा प्लीट्स बन जाती हैं। जो दिखने में खराब लगने लगती है।
खास बात
सारी प्लीट्स को चौड़ा करने के बाद ऐसे सेट करें कि सारी प्लीट्स एक के ऊपर एक ना होकर थोड़ा आगे पीछे रहें। इस तरह प्लीट्स बनाने से ना केवल सुंदर लुक आता है बल्कि पेट पर साड़ी इकट्ठा नहीं होती है। प्लीट्स को एक के पीछे सेट करने के बाद पिन से फिक्स करें और फिर पेटीकोट में टक करें। साड़ी को इस तरह से ड्रैप करने से पेट मोटा नहीं दिखेगा और परफेक्ट प्लीट्स बनेंगी।