जैसा कि शादियों का सीजन शुरू हो चुका है। हर घर में बहन-भाई से लेकर कजिन या फिर फ्रेंडस की वेडिंग का इनविटेशन तो जरूर होगा। अब इन शादियों में रेडी होने के लिए अगर आप लेटेस्ट और ट्रेंडी लुक की तलाश में हैं तो जरा फैशन टिप्स को जरूर याद रखें।शादी वाले लुक के लिए इस समय कुछ ज्वैलरी और कपड़ों से रिलेटेड लेटेस्ट ट्रेंड हैं, जिसे फॉलो कर लिया तो पूरी शादी में लोग बस आपको ही मुड़-मुड़कर देखेंगे। जानें क्या हैं वो लेटेस्ट फैशन ट्रेंड।
ईयररिंग चेन
अंबानी की वेडिंग से लेकर फेस्टिवल में एक लुक जो काफी सारी एक्ट्रेस को पसंद आया, वो था ईयररिंग चेन वाला लुक। हैवी ईयररिंग्स के साथ मोतियों, लड़ी वाले सपोर्टर काफी अट्रैक्टिव और ट्रेडिशनल लुक दे रहे थे। जिसमे से एक कियारा आडवाणी का भी था, जिसे काफी सारी लड़कियां पसंद करती हैं। सगाई या रिसेप्शन से लेकर ब्राइड्समेड इस लुक को काफी पसंद कर रही हैं। तो देर ना करें और अपने लहंगे या साड़ी के साथ इस ईयररिंग्स चेन को जरूर ट्राई करें।
ब्रेडेड ज्वैलरी
लंबी सी चोटी और उसमे गजरा ये पुराने जमाने की बात हो गई। लेटेस्ट ट्रेंड को फॉलो करना है तो लंबी सी चोटी में ये एक्सेसरीज लगाएं और लुक को कंप्लीट करें।
टिश्यू साड़ी
शादी के लिए अगर अभी तक कपड़े नहीं खरीदे हैं तो टिश्यू सिल्क की साड़ी या लहंगा खरीदें। ये बिल्कुल लेटेस्ट और ट्रेंडी है, जो हर किसी के ऊपर खूबसूरत दिखेगा। गोल्ड, सिल्वर, कॉपर के साथ ही पिंक कलर की कटरीना की साड़ी भी काफी खूबसूरत है।
इनविसिबल ईयररिंग सपोर्टर
हैवी स्टोन वाली ईयररिंग्स पहनना अच्छा लगता है लेकिन ये काफी दर्द देते हैं तो ऑनलाइन से लेकर ऑफलाइन आसानी से इनविसिबल ईयररिंग सपोर्टर मिल जाएंगे। जिसे आप कानों में आसानी से फंसाकर छिपा सकते हैं और ईयररिंग्स की शोभा बढ़ा सकते हैं।