सर्दियों में करें ये उपाय, नहीं फटेंगे होठ, जानिये इसके बारे में
Beauty, Health

सर्दियों में करें ये उपाय, नहीं फटेंगे होठ, जानिये इसके बारे में

सर्दियों के दौरान त्वचा की स्थिति खराब हो जाती है। ठंडी हवाओं से मुख्य रूप से होंठ ही सबसे ज्यादा प्रभावित होते हैं। थोड़ी सी नमी की कमी के कारण होंठ यूं ही नहीं फटने लगते हैं। दरअसल, लगातार फटने के कारण उनमें कालापन भी नजर आने लगता है। ऐसे में सिर्फ लिप बाम से काम नहीं चलता। अपने होठों को गुलाबी और मुलायम बनाने के लिए ये दो उपाय आजमाएं। कुछ ही दिनों में फर्क नजर आने लगेगा.

होठों पर मक्खन लगाएं

होठों को गुलाबी और मुलायम बनाने के लिए घर पर बने सफेद मक्खन का इस्तेमाल किया जाता है। एक चम्मच सफेद मक्खन में केसर के दो-तीन धागे मिला लें। फिर इसे एक फोल्डर की तरह बनाकर सेव कर लें। रात को सोने से पहले इस हल्दी और मक्खन के पेस्ट को अपने होठों पर लगाएं और मसाज करें। और इसे पूरी रात ऐसे ही छोड़ दें. अगले दिन पानी से धो लें. कुछ ही दिनों में होठों का कालापन कम हो जाएगा और प्राकृतिक रंग वापस आ जाएगा।

नाभि पर सरसों का तेल लगाएं

सर्दियों की शुष्क हवा के कारण होंठ बहुत फटने लगते हैं। ऐसे में रोजाना नाभि में तेल लगाना फायदेमंद होता है। रोजाना रात को सोने से पहले नाभि पर दो बूंद सरसों का तेल लगाने से होंठ फटना पूरी तरह बंद हो जाते हैं और होंठ प्राकृतिक रूप से मुलायम हो जाते हैं।

You may also like...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *