गंदे ब्रश से मेकअप करना डाल सकता है दिक्कत में, जानिये इसके बारे में
Beauty, Fashion, Uncategorized

गंदे ब्रश से मेकअप करना डाल सकता है दिक्कत में, जानिये इसके बारे में

मेकअप किट में ब्रश का अहम योगदान होता है, क्योंकि फाउंडेशन से हाइलाइटर तक इन्हीं से लगाया जाता है। लेकिन गंदे ब्रश का उपयोग स्किन को निखारने के बजाय त्वचा समस्याएं पैदा कर सकता है। इनमें ऑयल, गंदगी और डेड स्किन सेल्स जमा होने से फोड़े-फुंसी और एलर्जी का खतरा बढ़ जाता है।

नियमित रूप से ब्रश को करें साफ

स्वस्थ और चमकदार स्किन के लिए जरूरी है कि ब्रश को नियमित रूप से साफ करें। आप ब्रश को साफ रखने के लिए हफ्ते में एक बार जरूर धोएं। साथ ही, क्लीनिंग के बाद ब्रश को खुले और साफ जगह पर सुखाएं ताकि उनमें नमी न रहे। इस आदत से आपकी स्किन हेल्दी और मेकअप का फिनिश बेहतर रहेगा।

पानी और शैंपू से साफ करें

मेकअप ब्रश साफ करने के लिए पानी और शैंपू का इस्तेमाल करें। 1 कटोरी पानी में थोड़ा सा शैंपू डालें और ब्रश को उसमें डालकर हल्के हाथों से घुमाएं। ब्रश में जमी गंदगी धीरे-धीरे निकल जाएगी। इसके बाद ब्रश को साफ पानी से धो लें। फिर इसे कॉटन के कपड़े से पोछें और धूप में अच्छी तरह से सुखा लें। यह प्रक्रिया हफ्ते में एक बार अपनाने से ब्रश साफ और बैक्टीरिया मुक्त रहेंगे, जिससे स्किन सुरक्षित रहेगी।

ऑल‍िव ऑयल से करें सफाई

मेकअप ब्रश साफ करने के लिए ऑलिव ऑयल या नारियल तेल का इस्तेमाल करें। 1 कटोरी में थोड़ा तेल लें और ब्रश को इसमें अच्छी तरह डुबोएं। ब्रश में जमी गंदगी को हटाने के लिए हल्के हाथों से रगड़ें। इसके बाद नॉर्मल कपड़े से ब्रश को पोंछकर साफ करें। तेल के उपयोग से ब्रश में फंसा मेकअप और गंदगी आसानी से निकल जाती है, जिससे ब्रश पूरी तरह से साफ हो जाता है।

गुनगुने पानी से साफ करें

मेकअप ब्रश साफ करने के लिए गुनगुने पानी का इस्तेमाल करें। 1 बर्तन में गुनगुना पानी लें और ब्रश को उसमें कुछ देर तक भिगोकर छोड़ दें। इससे ब्रश में जमी गंदगी और मेकअप के अवशेष ढीले हो जाएंगे। इसके बाद हल्के हाथों से ब्रश को रगड़कर साफ करें और साफ पानी से धो लें। ब्रश को कॉटन के कपड़े से पोछकर धूप में अच्छी तरह सुखाएं। यह सरल प्रक्रिया ब्रश को साफ और बैक्टीरिया मुक्त बनाए रखती है।

फेसवॉश का करें इस्तेमाल

मेकअप ब्रश धोने के लिए आप फेसवॉश का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। सॉफ्ट ब्रशेज पर फेसवॉश लगाएं और हल्के हाथों से उसे रगड़ें। इसके बाद नॉर्मल पानी से ब्रश को अच्छे से धोकर साफ करें। इस प्रक्रिया से ब्रश की गंदगी और मेकअप के अवशेष आसानी से बाहर निकल जाएंगे, जिससे ब्रश क्लीन और फ्रेश हो जाएगा। यह तरीका सस्ते और प्रभावी तरीके से ब्रश को साफ करता है।

You may also like...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *