बेदाग व खूबसूरत स्किन हम सिर्फ पार्लर से नहीं पा सकते बल्कि घर पर ही कुछ बातों को ध्यान में रखकर और उनका पालन कर के भी बेदाग त्वचा पा सकते है। ये तो आप सब भी जानते है कि पार्लर का निखार कुछ ही समय के लिए होता न कि जिंदगी भर के लिए लेकिन जो टिप्स आज हम आपको देने जा रहे है उससे आप हमेशा बेदाग व खूबसूरत दिख सकते है।
अपनी स्किन को बेदाग व खूबसूरत बनाने के लिए जरूरी है कि इसका प्रॉपर केयर करना, इसलिए आज हम आपके साथ शेयर करने जा रहे है ऐसे ही नुस्खे जिसे अनुसरण करने से आप भी पा सकते है ऐसी ही स्किन, तो देर किस बाद की है। आइए जानते है इसका राज़।
इन घरेलू नुस्खा से अपनी स्किन को बेदाग व खूबसूरत:
- हायजीन पर ध्यान देना- बेदाग व खूबसूरत स्किन पाने के लिए सबसे जरूरी है अपने हायजीन का विशेष ध्यान रखे। इसके लिए सबसे ज्यादा जरूरी है कि आप मेकअप ब्रशेस को समय समय पर साफ करते रहे साथ ही अपने हाथो को भी साफ रखे क्योंकि हाथो से कीटाणु सीधे हमारे फेस तक पहुंच जाते है व इससे हमारे स्किन को नुकसान पहुंचाते है।
- मेकअप प्रोडक्ट का रखे ध्यान- आपकी स्किन केयर में उसे होने वाले प्रोडक्ट साथ ही मेकअप में प्रयोग किये जाने वाले प्रोडक्ट्स आपके स्किन को फायदों के साथ नुकसान भी पहुंचा सकते है अगर इन्हे सावधानी के साथ प्रयोग नहीं किया गया तो इसलिए ये बेहद ही आवश्यक हो जाता है कि इनके प्रयोग करने के पहले आप इसके इंग्रेडिएंट्स को जरूर पढ़ ले व आपकी स्किन टाइप के साथ ठीक प्रोडक्ट का ही प्रयोग करें।
- टॉवल का प्रयोग- स्किन केयर में प्रयोग किये जाने वाले टॉवल की सफाई पर विशेष ध्यान दे व समय समय पर इसे गरम पानी से साफ जरूर करते रहे ऐसा करने से इसमें छुपे कीटाणु को मारा जा सकता है व आपकी स्किन को भी सेफ किया जा सकता है।