नवरात्रि में गरबा प्रेमी इस तरह अपनाएं ये फैशन ट्रेंड्स, देगा क्लासी लुक
Fashion, Beauty

नवरात्रि में गरबा प्रेमी इस तरह अपनाएं ये फैशन ट्रेंड्स, देगा क्लासी लुक

जब से कोरोना महामारी आई देश में आई थी। मानों उसके बाद तो यह लग रहा था कि अब आगे क्या होगा लेकिन देश में सही समय पर सरकार ने वैक्सीन लाकर परिस्थितियों को ही बदल दिया। जहां अब स्थिती एकदम पहले की तरह सामान्य हो गई है। तो ऐसे में अब दस दिन बाद नवरात्रि का त्यौहार लगने वाला है। तो ऐसे में महिलाएं गरबा नृत्य को लेकर काफी खुश रहती है। जहां वह अभी से ही उसका अभ्यास करने लगी है। तो ऐसे में मन में यह सवाल आता है कि इस बार क्या नया पहना जाएं। तो फैशन ट्रेंड्स के हिसाब से जमें और क्लासी लुक भी दें।

सभी जगहों पर होता है आयोजन

बता दें कि 26 सितंबर के दिन से नवरात्रि शुरू हो रहे हैं। इस मौके पर एक ओर जहां लोग देवी दुर्गा के नौ रूपों की भक्ति में डूबे रहेंगे और मां की पूजा करेंगे। वहीं मां को प्रसन्न करने के लिए गरबा और डांडिया भी बजाया जाएगा। गरबा परंपरा के साथ-साथ नवरात्रि फैशन का एक बड़ा हिस्सा बन गया है। इसीलिए नवरात्रि के दौरान न केवल पूजा पंडालों में बल्कि क्लबों और रिसॉर्ट्स में भी गरबा और डांडिया नाइट्स का आयोजन किया जाता है।

ये फैशन है चलन में

जैसा कि इस समय पुरानी फिल्मों की हीरोइनों की तरह बन या पोनीटेल में बड़े फूल लगाने का फैशन भी चलन में है। आप अपनी खूबसूरती को बढ़ाने के लिए अपने बन या चोटी में फूल लगा सकती हैं। यह आपको क्लासी लुक के साथ ट्रेडिशनल लुक देने में सहायता करेगा।

ट्राई करें चनिया चोली

वहीं, गरबा और डांडिया रातों के लिए, आप कच्छी कढ़ाई से अलंकृत राजस्थानी चनिया-चोली भी ट्राई कर सकती है। इनके डिजाइन की बात करें तो इन्हें बड़े पैचवर्क के साथ हैवी लुक दिया गया है। बैकलेस कच्छ कढ़ाई वाले ब्लाउज इन दिनों काफी चलन में हैं। आप चाहें तो इसे साड़ी के साथ भी ट्राई कर सकती हैं। जिसमे आप बहुत ही सुंदर दिखेंगी।

करें वाटरप्रूफ मेकअप

अगर आप अपने स्टाइल और खूबसूरती को बढ़ाना चाह रही है तो इसके लिए आप वाटरप्रूफ मेकअप कर सकती है। इसके अलावा, जब आप गरबा या डांडिया खेलती हैं। तो आपको पसीने के कारण मेकअप खराब होने की चिंता से परेशान नहीं होना पड़ेगा।

 

You may also like...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *