सर्दियों के सीजन की बात करें तो इस समय मार्कट में तमाम प्रकार की सब्जियां आती है। जो एक तरह से सेहत के लिए भी फायदेमंद होती है। वहीं, आज हम बात करने जा रहे है गाजर की जो खाने में स्वादिष्ट भी होता है। क्या आप ये जानती है कि गाजर को स्किन केयर के लिए भी इस्तेमाल किया जा सकता है। जो कई तरह के विटामिन और पोषक तत्वों से भरपूर होता है।
खास बात
मगर क्या आप जानते हैं कि केवल खाने के लिए ही नहीं बल्कि स्किन केयर के लिए भी गाजर सही साबित हो सकती है। क्या आप ये जानती है कि कई विटामिन और मिनरल्स से भरपूर गाजर को पोषक तत्वों का खजाना माना जाता है। ऐसे में सर्दियों के दौरान गाजर का उपयोग करके आप त्वचा की कई समस्याओं से छुटकारा पा सकते हैं।
मिक्सचर को लगाएं फेस पर
जानकारी के लिए बता दें कि त्वचा पर गाजर का इस्तेमाल करके आप ऑयली स्किन प्रॉब्लम से भी छुटकारा पा सकते हैं। इसके लिए गाजर के जूस में 1 चम्मच एप्पल साइडर विनेगर मिक्स करे। अब कॉटन की मदद से इस मिक्सचर को फेस पर लगाएं और 10 मिनट बाद साफ पानी से चेहरा धो लें। दिन में दो बार ये नुस्खा अपनाने से त्वचा का एक्सट्रा ऑयल कम होने लगेगा। जिसका असर आपको कुछ दिन में दिखने लगेगा।
धो ले चेहरा
वहीं, सर्दियों में निखरी और चमकदार त्वचा पाने के लिए भी गाजर का इस्तेमाल बेस्ट हो सकता है। इसके लिए गाजर को कद्दूकस में घिस लें। अब 1 चम्मच गाजर में 1 चम्मच ओट्स और 1 चम्मच सेब घिस कर मिला लें। इस मिक्सचर को चेहरे पर लगाएं और 10 मिनट बाद साफ पानी से चेहरा धो लें। वहीं, इस समय बाजार में गाजर आपको आराम से मिल जाएगी। क्योंकि इस समय सीजन चल रहा है।