क्या आप जानते हैं कि फेशियल कराने के बाद अगर आप कुछ बातों का ध्यान नहीं रखेंगी तो आप कम उम्र में ही बूढ़ी लगने लगेंगी। इन बातों का ध्यान रखने कि लिए कई ब्यूटी एक्सपर्ट ने भी कहा है।इसी के चलते फेशियल कराने के बाद आपको कई बातों को अपने दिमाग में रखना है। अगर आप इन बातों का ख्याल नहीं रखेंगी तो फेशियल आपको फायदा पहुंचाने की बजाए उल्टा नुकसान पहुंचा सकता है।
मेकअप से रहें दूर
फेशियल के बाद आपकी स्किन के पोर्स खुल जाते हैं। ऐसे में अगर आप फेशियल के तुरंत बाद मेकअप करेंगी तो इससे स्किन से जुड़ी परेशानियां सामने आ सकती हैं।
धूप में जानें से बचें
फेशियल कराने के बाद तुरंत धूप में निकलने से बचें। अगर आप पार्लर से फेशियर कराने के बाद धूप और धूल में बाहर निकलेंगी तो आपको कई समस्याओं से जूझना पड़ सकता है। अगर बाहर जाना बेहद जरूरी है तो चेहरे को कवर करके ही निकलें।
फेसवॉश से बनाएं दूरी
अगर आपने फेशियल कराया है तो कोशिश करें कि कुछ दिनों तक फेसवॉश का इस्तेमाल ना करें। अगर आप फेशियल के बाद फेसवॉश का इस्तेमाल करती हैं, तो आपके फेशियल का असर भी बेअसर हो सकता है।