काजल महिलाओं की मेकअप किट का सबसे जरूर हिस्सा होते हैं. महिलाएं जब भी मेकअप करती हैं तो काजल लगाना बेहद ही पसंद करती हैं। भले ही वह पार्टी के लिए तैयार हों या फिर ऑफिस जाने के लिए, काजल से वह एक डिफरेंट लुक क्रिएट करने की कोशिश करती हैं। आंखों में काजल लगा दिया जाए तो इससे पूरा लुक ही बदल जाता है.पीएसी कॉस्मेटिक्स की प्रोडक्ट हेड वैष्णवी जैन कहती हैं कि आंखों में काजल लगाने से पूरा मेकअर लुक बदल जाता है. आजकल मेकअप की तरह काजल के भी कई सारे शेड्स मार्केट में आ गए हैं. हालांकि, काजल लगाते समय अपने मेकअप लुक का ध्यान रखना भी जरूरी है. वही, काजल लगाएं, जो मेकअप को कंपलीट करे. बहरहाल, एक्सपर्ट ने काजल के कई स्टाइलिश और ट्रेंडी शेड्स के बारे में भी बताया है।
इलेक्ट्रिक ब्लू
यह एक मैजिकल शेड है, जो हर स्किन टोन के साथ परफेक्ट नजर आता है.यह काजल आपकी आंखों को और भी ज्यादा आकर्षक बनाता है. आप इसे अपनी वॉटरलाइन पर इस्तेमाल कर सकते हैं. लेकिन अगर आप अपनी आंखों को थोड़ा ड्रैमेटिक लुक देना चाहती हैं तो इसे बाहर भी लगा सकती हैं।
एमरल्ड ग्रीन
एमरल्ड ग्रीन कलर कभी भी आउट ऑफ स्टाइल नहीं होता और यह भारतीय महिलाओं का फेवरेट रहा है. इसे लोअर लैश लाइन पर हल्का सा स्मज करें, जिससे एक सटल पॉप मिलेगा. इसे पूरी लैश लाइन पर भी लगाया जा सकता है. न्यूट्रल या नेचर इंस्पायर्ड आउटफिट्स के साथ ये काजल बेहद खूबसूरत लगता है।
पॉप येलो और नियॉन पिंक
नियॉन काजल Gen Z गर्ल्स के लिए परफेक्ट शेड है. पॉप येलो और नियॉन पिंक शेड्स बहुत अलग नजर आते हैं. अगर आप फन और फ्लर्टी लुक चाहती हैं तो नियॉन पिंक से अपनी आंखों को लाइन करें. पॉप येलो एक बिंदास और आज़ाद एहसास फील करवाता है।