आज के इस दौर में हर महिला का मन रहता है कि वह हर समय सुंदर व स्मार्ट दिखें। जिससे उनका लुक अलग हटकर दिखे। जिसके लिए वह बाजार से तमाम प्रोड्क्ट लाकर हजारों रूपये खर्च कर देती है। फिर भी हजारों रूपये खर्च करकें उन्हें मनचाही सुंदरता व स्मार्टनेस नहीं मिल पाती। जहां यह बाजार के प्रोडक्ट केमिकल के चलते सुंदरता को भी कभी-कभी रोक देते है। तो आज हम बताने जा रहे है कि कैसे आप घर पर देशी उपायों के जरिए आप स्मार्ट और सुंदर बन सकती है।
इस तरह बनाएं पेस्ट
अगर आप चाह रही है कि आप सुंदर दिखे तो इसके लिए आपको सबसे पहले एक चम्मच बेसन लेना है और आधा चम्मच हल्दी। फिर इसका एक पेस्ट बनाना है। पेस्ट बनाने के लिए इसके अंदर आपको दो चम्मच दूध डालना होगा। एक ऐसा पेस्ट बना लेना जो आसानी से घुल जाए।फिर इस पेस्ट को बनाने के बाद इसमें आपको गुलाब जल मिलाना है। ताकि इससे आपके चेहरे की झुरियां कम हो जाएं। गुलाब जल ठंडा होता है इसलिए आप अपने चेहरे को बेदाग बनाना चाहते हैं तो उस पेस्ट में गुलाब जल मिलाकर आप उसे दो मिनट के लिए छोड़ दें। उसके बाद ये पूरी तरह से उसमें मिल जाएगा।
खास बात
वहीं, इस पेस्ट के तैयार हो जाने के बाद आप इसे अपने चेहरे पर लगाएं और आराम से पूरी त्वचा को इस पेस्ट के अंदर समाहित करना है। फिर उसके बाद करीब 15 मिनट तक के लिए इस पेस्ट को अपने चेहरे पर रहने दें ताकि ये सूख जाए और करीब 15 मिनट हो जाए तब आपको इस लेप को उतार देना है।
दिखाई देगा ग्लो
हालांकि, जब लेप पूरी तरह से सूख जाए तो आप इसे हटाकर अपने से ठंडे पानी से धो लें। फिर ठंडे पानी से मुहं धोने से हमारे चेहरे की झुरियाँ कम हो जाती है और हमारे चेहरे पर एक अलग सा ग्लो दिखाई देने लगता है। अगर आपको कहीं शादी या पार्टी में जाना हो तो ये आपके लिए बेहद ही शानदार नुस्खा साबित हो सकता है।