Uncategorized

अगर लाइट वेट में चाह रही है गोल्ड बैंगिल खरीदना, तो ट्राई करें ये डिजाइन

अगर आप गोल्ड बैंगल खरीदने की सोच रही हैं लेकिन बजट लिमिटेड है, तो 10 ग्राम के लाइटवेट बैंगल डिजाइन्स आपके लिए बेस्ट हैं। ये दिखने में हेवी लगते हैं लेकिन वजन में हल्के रहते हैं। खासकर रोजमर्रा की वियर के लिए या गिफ्टिंग के लिए भी ये डिजाइन परफेक्ट ऑप्शन हैं। जानिए 10 ग्राम गोल्ड बैंगल के ट्रेंडी और फैंसी डिजाइन्स।

1. सिंपल प्लेन गोल्ड बैंगल

प्लेन गोल्ड बैंगल हर उम्र की महिलाओं के हाथों में क्लासिक लुक देता है। 10 ग्राम में आप 2 पतले या 1 मीडियम चौड़ाई का बैंगल बनवा सकती हैं, जो ऑफिस और डेली वियर दोनों के लिए सूटेबल होगा।

2. फाइन कटवर्क बैंगल डिजाइन

कटवर्क डिजाइन में बैंगल हल्के लेकिन रिच लुक देते हैं। इनमें लेजर कट या ट्रेडिशनल काट के डिजाइन बनाए जाते हैं, जिससे ये भारी ज्वेलरी जैसे दिखते हैं लेकिन वजन में लाइट रहते हैं।

3.हॉलो गोल्ड बैंगल डिजाइन

इन बैंगल का अंदर का हिस्सा खोखला (hollow) होता है, जिससे वजन कम और लुक बड़ा दिखाई देता है। पार्टी और वेडिंग वियर के लिए ये स्टाइल बेस्ट है।

4. ट्विस्टेड गोल्ड बैंगल डिजाइन

ट्विस्ट पैटर्न वाले बैंगल सिंपल गोल्ड से अलग दिखते हैं। इनका डिज़ाइन यूनिक और मॉडर्न टच देता है। 10 ग्राम में भी ये स्टाइलिश और एलिगेंट लुक देगा।

5. बॉल पैटर्न गोल्ड बैंगल डिजाइन

गोल्ड बॉल या बीड से बनी बैंगल डिजाइन आजकल काफी ट्रेंड में हैं। इन्हें आप एथनिक या इंडो-वेस्टर्न दोनों ड्रेसिंग के साथ पहन सकती हैं। ये 10 ग्राम में भी खूबसूरत आते हैं।

You may also like...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *