मौसम के मुताबिक खानपान और लाइफस्टाइल में कई तरह के बदलाव करना जरूरी है।ये ठीक इसी तरह से स्टाइलिंग में भी बदलाव करने जरूरी होते हैं. गर्मी में ऐसे कपड़े पहनें चाहिए जो स्टाइलिश के साथ ही कंफर्टेबल भी रहे. इसे के साथ इस मौसम में लोग एथनिक जैसे कि सूट और साड़ी पहना भी बहुत पसंद करते हैं. प्लाजो और कई तरह से सूट, इसके अलावा जींस के साथ में शॉर्ट या फिर लॉन्ग कुर्ती यह कंफर्टेबल और स्टाइलिश लुक के लिए परफेक्ट रहता है।
खास बात
लेकिन एथनिक आउटफिट्स को कैरी करते हुए अगर कुछ बातों का ध्यान न रखा जाए, तो इससे आपका लुक खराब हो सकता है. एथनिक कपड़े जैसे कि सलवार-कुर्ती, साड़ी, अनारकली या फिर लहंगा पहनते समय आपको कुछ बातों का ख्याल रखना चाहिए. ये स्टाइलिंग टिप्स आपके लुक और खूबसूरत की बढ़ाने में मदद करेंगी. गर्मी में भारी फैब्रिक जैसे कि सिल्क, वेलवेट या ब्रोकैड पहनना बड़ी गलती हो सकती है. क्योंकि इस समय शरीर में पसीना ज्यादा आता है और यह कपड़े उस सोख नहीं पाते हैं, जिसके कारण चिपचिपाहट और अनकंफर्टेबल महसूस हो सकता है. इसके बजाय कॉटन, लिनेन, चिकनकारी या लाइट वेट कपड़े पहनें, जो पसीना जल्दी सोख पाएं।
चयन करें इन रंगो का
गर्मी में डार्क रंग जैसे काला, नेवी ब्लू, डार्क ब्राउन जैसे डार्क रंग सूरज की किरणों को ज्यादा अब्सॉर्ब करते हैं, जिससे शरीर को गर्मी ज्यादा लगती है. ऐसे में उन्हें पहनने से बचें. इसके बजाय पेस्टल शेड्स जैसे पीच, बेबी पिंक, स्काई ब्लू, मिंट ग्रीन, ऑफ व्हाइट या लैवेंडर जैसे रंग चुनें. ये न सिर्फ ठंडक देंगे, बल्कि आपको फ्रेश और सोबर लुक देने में भी मदद करेंगे।
इन चीज का करें इस्तेमाल
एथनिक ड्रेस के साथ बंद जूते या हील्स पहनना गर्मी में अनकंफर्टेबल हो सकता है. पसीने के कारण पैर फिसलने लगते हैं. इसलिए इस मौसम में कोल्हापुरी चप्पल, स्लिप-ऑन फ्लैट्स या ट्रेडिशनल जूती चुनें जो स्टाइलिश भी लगे और आरामदायक भी हों. इसके अलावा फंक्शन में हील्स ट्राई कर सकते हैं. लेकिन जिससे आपको परेशानी न हो. इसके साथ ही हैवी दुपट्टा कैरी करने से बचें या उसे सही से स्टाइल करें जिससे आपको ज्यादा गर्मी न लगे।