Uncategorized

इस तरह आंख की थकान को करें दूर, दिखेंगी तरोताजा, जानियें

आंखें (Eyes) चेहरे की खूबसूरती में चार चांद लगाने का काम करती हैं। लेकिन दिनभर के काम के बाद इन आंखों पर थकान हावी होने लगती है। जिसका नतीजा होता है कि जब आप मेकअप भी करती हैं तो ये थकान को छिपा नहीं पाते।जिसकी वजह से चेहरे पर फ्रेशनेस नहीं दिखती। अगर आप भी इस तरह की समस्या से जूझ रहे हैं तो इन घरेलू उपायों से आंखों की थकान को दूर किया जा सकता है। जानिए क्या हैं वो घरेलू नुस्खें, जो आंखों (Eyes) को तरोताजा दिखाने में मदद करेंगे।

इससे आती है थकान

लगातार कंप्यूटर और मोबाइल पर काम करने से आंखों (Eyes) में थकान होना स्वाभाविक है। जिसकी वजह से आंखे रोशनी के प्रति अधिक संवेदनशील हो जाती हैं। साथ ही सिर में भारीपन और दर्द होना शुरू हो जाता है। इन सबसे बचने के लिए ये उपाय जरूर काम आएंगे।

खास बात

कुछ घरेलु नुस्खे आंखों के दर्द से राहत दिलाने में काफी मदद करते हैं। जैसे मुंह में पानी भरकर आंखों में पानी का छींटा मारना। इस क्रिया को दिन में दो से तीन बार करने से आंखों को तरोताजगी का अनुभव होता है। साथ ही आंखों में होने वाली जलन और दर्द से फौरन राहत मिलती है।

इससे मिलेगी राहत

इसके साथ ही कुछ और घरेलू नुस्खें हैं जो आंखों की थकान से राहत दिलाते हैं। एक कटोरी में ठंडा पानी ले लें। अब इसमें एक चम्मच गुलाबजल की मिला लें। एक साफ सूती हल्के रंग का कपड़ा लेकर इसे गुलाबजल वाले पानी में भिगोकर पांच मिनट के लिए दोनों आंखों पर रखकर छोड़ दें। दिन में दो से तीन बार ये क्रिया करने से आंखों को काफी राहत मिलती है।

You may also like...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *