हर महिला खूबसूरत दिखना पसंद करती हैं और इसके लिए मेकअप (Makeup) का सहारा भी लिया जाता हैं। लेकिन बारिश के दिनों में मेकअप (Makeup) का इस्तेमाल करना थोड़ा दुविधा पैदा कर सकता हैं क्योंकि बारिश के मौसम में उमस की वजह से पसीना बहुत आता है।
खास बात
जिसकी वजह से चेहरे पर किया गया मेकअप जल्दी पसीने की वजह से खराब होने लगता है। इस कारण से इस मौसम में मेकअप करना एक बड़ा टास्क होता है। मानसून (Makeup) सीजन में कभी भी नॉर्मल मेकअप करने की गलती नहीं करें। आज हम आपको मेकअप से जुड़े कुछ ऐसे टिप्स के बारे में बताएंगे, जिसको फॉलो करके आप मॉनसून के दिनों में सही मेकअप करते हुए आकर्षक लुक पा सकते हैं। आइये जानते हैं इन मेकअप टिप्स के बारे में…
ये मेकअप रहेगा टिका
मानसून में हमेशा वॉटरप्रूफ मेकअप (Makeup) प्रोडक्ट का चुनाव करें। वॉटरप्रूफ मेकअप लंबे समय तक स्किन पर टिका रहता है। बारिश का पानी या अधिक पसीना आने पर भी यह कुछ प्रतिशत ही रिमूव होता है।खासकर दोपहर के समय वॉटरप्रूफ मेकअप प्रोडक्ट का चुनाव बेस्ट रहता है। इन प्रोडक्ट्स का चुनाव करते समय याद रखें कि यह टॉप ब्रांड के हों अन्यथा आपकी स्किन पर साइड इफेक्ट भी हो सकता है।
इसका रखे ख्याल
जब आप किसी पार्टी में जाने के लिए तैयार हो रही हों तो हमेशा डे और नाइट का ख्याल रखें। क्योंकि लाइट का चेहरे के मेकअप पर बहुत फर्क दिखता है। साथ ही बहुत सारी लेयर लगाने से चेहरे पर बचें। ऐसा करने से कुछ ही देर बाद चेहरा फीका और बदरंग दिखने लगता है। और आपका बेस मेकअप फटा हुआ सा दिखेगा।