जैसा कि हम सभी जानते है कि महिलाएं हमेशा स्किन रैशेज की समस्या से परेशान रहती है। जहां वह बाजार में तमाम प्रोडक्ट लाकर तमाम तरह से उपाय करती है लेकिन फिर भी वह इस समस्या से परेशान रहती है। आपको बता दें कि यह समस्या कही पर भी हो सकती है। हालांकि, इन्हें कई तरीकों से ठीक किया जा सकता है। आइये जानते हैं स्किन रैशेज से राहत पाने के कुछ आसान उपायों के बारे में।
नारियल तेल मददगार होता है साबित
क्या आप ये जानती है कि नारियल तेल नारियल तेल त्वचा पर होने वाले एलर्जिक रिएक्शन्स को कम करने में मददगार साबित होता है। ऐसे में वर्जिन कोकोनट ऑयल का इस्तेमाल करें, इसमें एंटीमाइक्रोबियल गुण होते हैं, जो रैशेज से छुटकारा दिलाते हैं। वहीं, दूसरे नंबर पर एलोवेरा जेल एलोवेरा त्वचा की कई समस्याओं का रामबाण इलाज है। इसके लिए फ्रेश एलोवेरा जेल लें और प्रभावित हिस्से पर लगाएं। इससे रैशेज और खुजली या फिर त्वचा पर लालिमा जैसी समस्या आसानी से कम होती है। ठंडी सिकाई ठंडे पानी या फिर बर्फ से प्रभावित हिस्से की सिकाई करने से काफी आराम मिलता है।
खास बात
जहां आप चाहे तो सिकाई करने से स्किन रैशेज ठीक होने के साथ ही खुजली, जलन और सूजन भी कम होती है। टी ट्री ऑयल टी ट्री ऑयल लगाने से त्वचा पर निकलने वाले रैशेज कम होते हैं। इसमें एंटीसेप्टिक गुण होने के साथ ही एंटी इंफ्लेमेटरी गुण भी होते हैं, जो रैशेज के साथ-साथ त्वचा की जलन और सूजन भी कम करते हैं। बेकिंग सोडा इस समस्या में बेकिंग सोडा का इस्तेमाल करना भी कारगर होता है।
यह भी होता है लाभकारी
वहीं, आप चाहे तो बेकिंग सोडा त्वचा के पीएच लेवल को बैलेंस करने के साथ ही एसिड को भी बैलेंस करता है। जिससे क्या होता है कि त्वचा पर निकलने वाले रैशेज या खुजली आदि कम होती है। एप्पल साइडर विनेगर एप्पल साइडर विनेगर भी त्वचा के लिए लाभकारी होता है। इसमें एंटीसेप्टिक और एंटीफंगल गुण होते हैं। जो स्किन रैशेज को कम करने के साथ ही खुजली की समस्या को भी कम करते हैं। इन सभी तरीकों से स्किन रैशेज की समस्या से राहत पाई जा सकती है।