घर पर ऐसे बनाएं माश्चराइजर, स्किन ड्राई होन से ऐसे बचाएं, जानियें
Beauty, Health

घर पर ऐसे बनाएं माश्चराइजर, स्किन ड्राई होन से ऐसे बचाएं, जानियें

सर्दियों के दिनों में शुष्क हवाओं के थपेड़ों से न सिर्फ चेहरा और होंठ रूखे होने लगते हैं, बल्कि हाथ-पैरों की त्वचा में भी रूखापन काफी ज्यादा बढ़ जाता है, जिस वजह से हथेलियों के पीछे स्क्रैच पड़ना, स्किन में झुर्रियां बनना जैसी दिक्कतें भी होने लगती हैं.इससे बचने के लिए न सिर्फ हाथ-पैरों में रोजाना मॉश्चराइजर तो लगाने के साथ ही त्वचा को पोषण देना भी जरूरी है, इसके लिए आप घर में मौजूद नेचुरल इनग्रेडिएंट्स को मिलाकर आप एक पैक बना सकते हैं।

रखें स्किन का ख्याल

इस पैक को हाथ-पैरों की त्वचा के साथ ही चेहरे पर भी अप्लाई किया जा सकता है.सर्दी में जितना जरूरी है कि चेहरे का ख्याल रखा जाए, उतना ही जरूरी है कि हाथ-पैरों की त्वचा की भी देखभाल की जाए, क्योंकि ये भी आपकी पर्सनैलिटी का अहम हिस्सा है और अगर हाथ-पैरों की स्किन बहुत रूखी दिखाई दे तो आपको न सिर्फ इचिंग, स्क्रैच जैसी दिक्कतें हो सकती हैं, बल्कि ये समस्या आपको दूसरों के सामने शर्मिंदा भी महसूस करवा सकती है।

ये इनग्रेडिएंट्स कर लें इकट्ठा

स्किन को पोषण और नमी देने वाला पैक बनाने के लिए आपको चाहिए होगा शहद, बादाम का तेल, विटामिन ई के कैप्सूल और असली देसी घी। इन सभी इनग्रेडिएंट्स को इकट्ठा कर लें।

ऐसे बनाएं पैक

एक बार का पैक बनाने के लिए बाउल में दो चम्मच घी ले लें और इसमें एक चम्मच बादाम का तेल, एक विटामिन ई का कैप्सूल, दो चम्मच शहद को अच्छी तरह से मिला लें. इस पैक में थोड़ा सा एलोवेरा जेल भी मिलाया जा सकता है.

खास बात

तैयार किए गए इस पैक को आप चेहरे से गर्दन तक अप्लाई कर सकते हैं और इसे हाथ-पैरों में भी लगाया जा सकता है. पैक को अप्लाई करने के बाद 2 से 3 मिनट सर्कुलर मोशन में मसाज करें ताकि ये पैक स्किन में अच्छी तरह से ऑब्जर्व हो जाए. रातभर इसे लगा रहने दें और सुबह स्किन को क्लीन कर लें. इससे डेड स्किन सेल्स भी रिमूव होंगे और त्वचा मुलायम भी बनेगी. इस पैक को रोजाना रात के वक्त अप्लाई किया जा सकता है।

You may also like...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *