वैसे तो खूबसूरत दिखने के लिए सिर्फ गोरा होना ही काफी नहीं है। बल्कि ज्यादातर लोगों का ध्यान सिर्फ चेहरे को चमकाने पर ही होता है। वे शरीर के अन्य हिस्सों पर उतना ध्यान नहीं देते। कोहनी, घुटनों के अलावा सबसे ज्यादा नजर अंदाज किया जाने वाला हिस्सा है होंठ। जिसके कारण होंठ काले हो जाते हैं। महिलाएं इसे हल्के में लेती हैं क्योंकि उन्हें लगता है कि लिपस्टिक सिर्फ उनके काले होठों की समस्या को छुपाने के लिए है, लेकिन हर बार लिपस्टिक काम नहीं आती।
खास बात
कई बार जब आप बिना मेकअप के होती हैं तो लोगों का सबसे ज्यादा ध्यान आपके काले होंठों पर जाता है, लेकिन आखिर किन कारणों से होंठ बेहद काले हो जाते हैं, उन कारणों को जानना भी जरूरी है ताकि आप देखभाल कर सकें समय पर इसका. इलाज से इस समस्या से आसानी से छुटकारा पाया जा सकता है। आइए जानते हैं इसके बारे में।
जल्द छोड़े ये आदत
यह कारण तो शायद सभी जानते होंगे कि धूम्रपान के साथ-साथ कैफीन का अधिक सेवन आपके होठों को काला बना सकता है। अगर आप होठों का रंग निखारना चाहते हैं तो इस आदत को जल्द से जल्द छोड़ दें।
इस पर दे ध्यान
एक्सपायर्ड या सस्ती लिपस्टिक का इस्तेमाल करने से आपके होंठ काले पड़ सकते हैं। लिपस्टिक में मौजूद केमिकल होठों को काला बनाने का काम करते हैं। इसके अलावा एलर्जी के कारण होठों पर हाइपरपिगमेंटेशन की समस्या भी हो सकती है, जिससे इनका रंग गहरा हो जाता है।